-फैमिली को कमरे में बंद कर ले उड़े नकदी व गहने
-आर्टिफिशियल ज्वैलरी को चोरों ने नहीं लगाया हाथ
गाजियाबाद: साहिबाबाद के लाजपत नगर में कपड़ा कारोबारी के मकान से चोरों ने लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े मेन गेट का ताला तोडक़र घटना को अंजाम दिया गया। वारदात से पहले चोरों ने मकान में मौजूद कारोबारी के पिता व पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। सूचना के बाद साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल कारोबारी की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है। पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, लाजपत नगर ए-ब्लॉक निवासी नवीन गुप्ता कपड़े का कारोबार करते है। लाजपत नगर में ही उनका कपड़े की दुकान है। साथ ही वह डेयरी भी चलाते है। नवीन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को वह दुकान पर थे। घर पर उनकी पत्नी सारिका, बेटी व पिता मौजूद थे। बेटी के साथ सारिका कमरे में सो रही थी, जबकि उनके पिता खाना खाने के बाद दूसरे कमरे में आराम कर रहे थे।
फैमिली को कमरे में बंद कर हुई घटना
शाम करीब 4:30 बजे जब उनके पिता दुकान पर जाने के लिए कमरे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है। पिता ने नवीन की पत्नी के मोबाइल पर कॉल करके दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन सारिका के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला। इस पर सारिका ने नवीन के मोबाइल पर कॉल करके मामले की जानकारी दी। वह तुरंत घर पहुंचे तो मेन गेट का लॉक खुला मिला।
9 लाख का माल ले उड़े चोर
नवीन ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे से 4 बजे के बीच मेन गेट का लॉक तोडक़र चोर मकान में दाखिल हुए थे। दो कमरों के दरवाजों को बाहर से बंद करके चोर तीसरे कमरे में पहुंचे और वहां रखे आलमारी का ताला तोडक़र 2.35 लाख रुपए, करीब 6 लाख कीमत के सोने की ज्वैलरी और 50 हजार कीमत के चांदी की ज्वैलरी चोरी कर ली। नवीन ने बताया कि आलमारी में कई आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी थी, लेकिन चोर उसे नहीं ले गए।
कोट:
कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। -सुधीर कुमार त्यागी, एसएचओ साहिबाबाद