नोएडा- बरौला गांव के एक मदरसे में 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है यह आरोप मदरसे में पढ़ाने वाले एक मौलवी पर लगाया है |जो कि फरार है लड़की के परिजनों ने सेक्टर 49 के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है| मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार बरौला में किराए पर रहने वाले परिवार नहीं घर से कुछ दूर मदरसे में अपनी बच्ची को पढ़ाने के लिए भेजा था |मदरसे में बिहार के ही पूर्णिया का रहने वाला सलीम मौलवी पढ़ाता है परिवार ने आरोप लगाया है कि शाम को मौलवी ने सभी बच्चों की छुट्टी कर दी थी सिर्फ कुछ ही बच्चों को सफाई के लिए रोक लिया था| मौलवी ने बच्चे को एक कमरे में सफाई के बहाने बुलाकर उस बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी, बच्ची के शोर मचाने पर बाहर से सफाई कर रहे बच्चे कमरे में आ गए| पकड़े जाने के डर से आरोपी फरार हो गया यह जानकारी उस बच्ची ने अपने माता पिता को बताई| जानकारी पाते ही बच्ची के मां-बाप सेक्टर 49 के पुलिस थाने में शिकायत की ऐसा तो नहीं आरोपी के खिलाफ यौन शोषण में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है|
