ग़ाज़ियाबाद–थाना विजयनगर प्रभारी नरेश कुमार सिंह व् उ0 नि0 प्रजन्त त्यागी ने मय टीम के साथ चेकिंग के दौरान सेन बिहार डूंडाहेड़ा से भूमाफिया सतपाल पुत्र पूरन सिंह नि0 सेन बिहार ग्राम डूंडाहेड़ा थाना विजयनगर ग़ाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाप विजयनगर थाने में प्लाटो पर कब्जा करने तथा वादि को जान से मारने की धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है जिसकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह के अनुसार मुकदमे में फरार अभियुक्तो की गहनता से तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा–
