नोएडा / गांवों में धूमधाम से गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया गोवर्धन पूजा के बाद चौड़ा गांव में खील-बताशे का प्रसाद बांट कर पटाखे जलाए| इस मौके पर गांव के बुजुर्ग लोग वह बच्चों सहित वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे| वही बख्तावरपुर में गोवर्धन की आरती के साथ बुजुर्गों ने गोवर्धन पूजा संपन्न की जगह जगह गांव में बुजुर्ग लोगों ने गोवर्धन की आरती कर पूजा संपन्न की|
पूजा अर्चना के बाद चौड़ा गांव में प्रसाद के साथ-साथ खान-पान की व्यवस्था की गई जिसमें सभी बुजुर्ग लोग वह छोटे बड़ों ने गले मिलकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी| चौड़ा गांव में गोवर्धन पूजा पर बुजुर्गों ने बताया कि इस पूजा पर जो लोग गांव से बाहर चले जाते हैं| वह भी आकर पूजा करते हैं बुजुर्गों का मानना है| कि हमारे अंदर भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति भावना है लेकिन उनके द्वारा दिए गए संदेश उनके द्वारा किए गए कार्य तथा गरीबों की सेवा करना असाहो का मदद करना समाज के कुरीतियों को समाप्त करना समाज के दौर आचार्यों का सकार करना इन सब बातों को हम भूल गए हैं| बुजुर्गों ने बताया कि हमें बुराइयों से दूर रहना चाहिए |इस कार्यक्रम में बिट्टू, दीपू ,हर्ष कुमार बैरागी, वंश कुमार बैरागी, परमिंदर बैरागी, जय वीर, बेदराम, रविंदर, बिजेंदर, जितेंद्र, रामवीर, पदम, संतराम, रमेश, विनोद, मिंटू, जितेंद्र,दादा-बाबू राम जी,महेश जी,जगदीश जी
सुरेन्द्र जी,सुनील,राकेश,बबलू,योगेश,प्रमोद,अनिल ,मनोज,अशोक,संदीप बैरागी,प्रदीप,मिट्ठू,सिट्ठु,राहुल,गोली,वंश,अंश,राजा,वीर
अनंत,चेतन, बेटा-हर्षित बैरागी आदि मौजूद थे|
