नोएडा /बस चालक नियमों की सरेआम अनदेखी कर रहे हैं। इस कारण प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हा रहा है तथा इनमें कई लोगों को अपनी कीमती जान गंवानी पड़ रही सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा, बीमा, पहचान व सावधानी के लिए चालक व परिचालक सहित बस मालिकों के लिए कई नियम निर्धारित किए हैं लेकिन बस चालक नियमों की सरेआम अनदेखी कर रहे हैं। नोएडा की नोएडा की रूट की निजी बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को बिठाया जा रहा है। बावजूद इसके निजी बस चालक कानून को ताक पर रखकर बसें चला रहे हैं बस चालकों को कानून का भय नहीं है यतायात नियमों की अनदेखी की जा रही है। शनिवार को भी एक निजी बस की छत पर सवारियों देखा गया यहां निजी बस चालक सवारियों को छत पर बिठाकर नियम को दरकिनार कर रहे हैं लेकिन पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
., आसपास के क्षेत्रों में बसहो के कई दुर्घटना होने के बावजूद,, चालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन फिर भी न तो विभाग ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस दावा करती है कि जिला में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है लेकिन यहां पर ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखती है।
—————–
मेरे ध्यान में मामला नहीं है अगर ऐसा है तो ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे। बस की छत पर सवारियों को बिठाना गलत है। ऐसा करते हुए कोई भी बस चालक पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना व सजा हो सकती है।