Aug 31/नोएडा। क्रिकेट टीम की उप- कप्तान हरमनप्रीत को आज नोएडा में सम्मानित किया गया। कार निर्माता कंपनी निसान की डैटसुन इंडिया ने हरमनप्रीत के प्रतिभाशाली प्रदर्शन के लिए सम्मानित करते हुए उन्हें डैटसुग गो कार गिफ्ट की।
इस दौरान डैटसुन गो इंडिया के वाइस- प्रेसीडेंट जेरोम साइगॉट ने हरमप्रीत को कार की चाबी सौंपते हुए कहा कि हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हरमनप्रीत जैसी महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह हरमनप्रीत ने 171 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया, उनके उस अच्छे प्रदर्शन के लिए हम बधाई देते हैं और उन्हें अपनी रेडी- गो कार गिफ्ट कर के उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं।