23 8,017/ नोएडा एक तरफ गौतम बुद्ध नगर SSP ने उन दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित क्या जिन्होंने रेल पटरी के पास ट्रेन से गिरकर घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया था नॉएडा में पुलिस कर्मियों ने मानवता की ऐसी मिशाल कायम की जिसने पुलिस की एक अच्छी इमेज सामने आई है| जिसके बाद नॉएडा एसएसपी लव कुमार ने इस सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया |
थाना बिसरख में तैनात दरोगा गंगा सहाय सत्संगी और कांस्टेबल युगदीप और रामनिवास ने ट्रेन से गिर गए एक घायल युवक को अपने कंधे में लादकर अस्पताल पहुंचाया वहीँ दुसरे मामले में महामाया फ्लाईओवर के पास एक ऐसे परिवार की मदद की जो लखनऊ से लौट रहे थे और देर रात उनकी गाडी ख़राब हो गयी थी लेकिन राहुल ने अपनी ड्यूटी से अलग हटकर परेशान परिवार की मदद की और उनकी गाडी ठीक करने के लिए मेकेनिक की व्यवस्था भी की | .जिसके बाद परिवार ने फेसबुक के माध्यम से नॉएडा पुलिस के ट्रेफिक कर्मी राहुल की जमकर तारीफ और धन्यवाद किया| नॉएडा एसएसपी ने बुधवार को चारों पुलिस कर्मियों को अपने दफ्तर में बुलाकर सम्मानित किया |