नोएडा / सेक्टर 27 अट्टा गांव में सोमवार शाम पुलिस ने दबिश देकर सट्टा वाले रैकेट को पकड़ लिया है आरोपियों समेत 31 लोगों को गिरफ्तार किया है सट्टेबाजों के पास से 100000 रूपयै और कुछ पर्चियां मिली है इन आरोपियों के पास से सट्टा किंग नाम की वेबसाइट का पता चला है सट्टा कि मिलीभगत के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत दो सस्पेंड हो गए हैं मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार अट्टा गांव में सट्टा रैकेट की सूचना पाकर सादे कपड़ों में पुलिस फोर्स को छापे के लिए भेजा गया इससे स्थानीय चौकी को शामिल नहीं किया गया एएसपी अभिनंदन की अगुवाई में पुलिस ने हत्या के रहनेवाले महेश अवाना के मकान पर रेड मारी जहां सट्टा खेला जा रहा था इस दौरान पुलिस को पता चला कि वहां करीब 90 लोग सट्टा खेल रहे थे इतनी अधिक संख्या में लोगों के होने के चलते रेड करने वाली पुलिस टीम कम पड़ गई मकान की छत के रास्ते से लोग भाग खड़े हुए आरोपियों को सेक्टर-20 थाने तक लाने के लिए पुलिस को बस बुलानी पड़ी
सिपाही भक्षक नहीं रक्षक है
ग्रेटर नोएडा जहां पुलिस पर आरोप लगते आए हैं वहीं पर एक इंसानियत भी नजर आई है ग्रेटर नोएडा के दो सिपाही रेलवे ट्रैक के किनारे घायल युवकों को कंधे पर डालकर करीबन 10 किलोमीटर तक बारी बारी से ले गए उसके बाद घायलों को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस को इस नए कार्य को करते हुए लोगों ने सहारणी क्या है इन दोनों सिपाहियों को एसएसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है जगदीप और रामनिवास नाम के लिए दोनों सिपाही जो कि ग्रेटर नोएडा के वेस्ट की विस्तृत में कोतवाल है पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है सूचना मिलने पर रविवार रात करीब 8:00 बजे बिसरख पुलिस को सब इंस्पेक्टर गंगासहाय सत्संगी दोनों सिपाहियों जगदीप और रामनिवास के साथ मौके की तरफ पहुंचे घटनास्थल तक पहुंचने का रास्ता नहीं था अतः उन्होंने बाइक को रास्ते में ही खड़ा करके अंधेरे में टॉर्च के सहारे रेल रेल की पटरी के किनारे-किनारे डेढ़ किलो मीटर दुर्घटनास्थल तक पहुंचे यहां उन्हें युवक जिंदा मिला वह घायल था और चलने की हालत में नहीं था युग दीप ने युवक को कंधे पर डाल लिया और हॉस्पिटल की तरफ भागे रास्ते में जब युग दीप थक गया तो रामनिवास ने अपने कंधे पर ले लिया इस तरह दोनों ने बारी बारी से 20 किलोमीटर तक युवक को कंधे पर डालकर फाटक तक ले गए