नोएडा के सेक्टर में पानी की किल्लत
नोएडा सेक्टर 12 22 चौड़ा गांव सेक्टर 56 62 की जनता को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है कुछ दिनों से नोएडा के सेक्टर और गांव में पानी की किल्लत जबरदस्त चल रही है जनता की 5 जनता को पानी की प्लांटों का सहारा लेना पड़ रहा है लोग सुबह से ही लाइन में लगकर बैठ जाते हैं लोगों की शिकायत है कि पानी के लिए लड़ाई झगड़े हो रहे हैं ऊपर से पानी कभी अगर आता है तो गंदा आता है सेक्टर 62 के रजत बिहार की महिलाओं का कहना है कि बर्तन धोने के लिए भी पानी नहीं रहता है थोड़ा गांव की महिला राखी का राखी का कहना है कि यही हाल रहा तो मुझे यहां से कमरा खाली करना पड़ेगा