251/2/2018/ नोएडा /यह घटना नोएडा की है। 1 महीने पहले एक युवक के हाथों में लकवा मार गया था वह युवक 12 दिसंबर को सेक्टर 24 के ईएसआई अस्पताल गया था ।अस्पताल में युवक की मुलाकात रोहित नामक युवक से हुई वह युवक अपने आपको अस्पताल का कर्मचारी बता रहा था। उस युवक ने कहा कि देसी इलाज से लकवा सही हो जाएगा जिसकी दवा 60 हजार रुपए में आएगी अगले दिन पीड़ित युवक ने रोहित पर विश्वास करके 60 हजार रुपे हस्पताल में दे दिए उसके बाद आरोपी लापता हो गया।
