18/7/2018/ग्रेटर नोएडा / शाहबेरी में मंगलवार रात दो अवैध 6 मंजिला इमारत अचानक गिर गईं। मिली जानकारी के अनुसार छह मंजिली दोनों इमारतों में रह रहे 12 परिवारों के सदस्यों व चार मजदूरों समेत 50 से भी ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है मलबे से 3 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यहां निर्माण कार्य पर प्रतिबंध था, इसके बावजूद बिल्डर किसानों से जमीन लेकर फ्लैट बनाकर लोगों को बेच रहे थे। बिना नक्शा पास कराए यहां निर्माण कार्य जारी था। पास रहनेवाले एक शख्स ने बताया, ‘ऐसे लगा जैसे भूकंप आ गया है। बाहर निकलकर देखा तो बिल्डिंग्स धराशायी हो चुकी थीं। धुआं सा फैल गया था। चारों तरफ खलबली सी मच गई थी।’ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बिल्डर गंगा शरण द्विवेदी भी शामिल हैं। गिरफ्तार अन्य दो लोग बिल्डर के सहयोगी बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रॉजेक्ट के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस इलाके की जमीन का अधिग्रहण किया था। कुछ किसान सुप्रीम कोर्ट चले गए तो बाद में प्राधिकरण ने रोक लगा दी। इसके बावजूद बिल्डर्स ने शाहबेरी गांव में अवैध तरीके से बिल्डिंग बनाना शुरू कर दिया और ऐसी ही दो इमारतें मंगलवार रात धराशायी हो गईं। जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव समेत छह थानों की पुलिस व गाजियाबाद से नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और रात करीब साढ़े दस बजे के बाद राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। एनडीआरएफ की चार टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।
