9/02/2018/मुरादाबाद: जनपद के कुंदर की थाना क्षेत्र के भिकनपुर कुलवाडा गांव में शुक्रवार सुबह जब गांव के कुछ युवक सड़क से गुजर रहे थे, तो उसी दौरान सड़क किनारे कचरे के ढेर में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. युवकों ने बच्ची को कूड़े के ढेर से उठाया और गांव में सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को लावारिश बच्ची के मिलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गई.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि बच्ची के परिजनों की तलाश करने के लिए स्थानीय पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. लावारिश रूप में मिली बच्ची को इलाज के बाद चाइल्ड लाइन भेजने की तैयारी की जा रही है.
.