28/10/2016/नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में दस दिन के शानदार सफर के बाद गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी के साथ शिल्पोत्सव का समापन हो गया। समापन के मौके पर प्राधिरकण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल मौजूद रहें। इस अवसर पर सीईओ मेला आयोजक और मेले में स्टाल लगाने वाले दुकानदारों को बधाई दी।
आखिरी दिन शिल्पोत्सव में हजारों की संख्या लोग पहुंचे। दस दिन में शिल्पियों ने करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। शिल्पियों ने बताया कि चाइना आइटम के विरोध के चलते इस बार पिछले साल की तुलना में लोगों का रूख खरीददारी पर ज्यादा रहा। बताते चले कि शिल्पोत्सव में हाथ से बने हुए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे। 18 अक्टूबर को पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश के दीप प्रज्जवल के साथ शिल्पोत्सव का शुभारंभ किया गया था। इस बार करीब 400 स्टॉल लगाए गए। हालांकि शुरुआत के दो दिन काफी स्टॉल खाली दिखे थे। लेकिन दिनों के बढऩे साथ यहा शिल्पियों के साथ दर्शकों की काफी भीड़ दिखी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार शिल्पोत्सव में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार का अनुमान है। जिसे देखते हुए अधिकांश शिल्पियों ने दोबारा आने की दिलचस्पी भी दिखाई है।
‘आज रात का सीन बना दे’ गाना गुरूवार को शिल्पोत्सव के समापन पर बाॅलिवुड सिंगर श्रद्वा पंडित ने पेश किया। इस गाने पर शिल्पोत्सव में बैठे लोग झूमने लगे। इसी प्रकार श्रद्वा पंडित ने कई गानों की प्रस्तुत दी। वहीं देवोजी के गानों पर लोगों ने डांस किया और तालिया बजाकर मनोबल बढाया। इसके अलावा शाम छ बजे स्कूल के बच्चों के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद स्कूली बच्चों ने डांस किया।