(वार्ता) नोएडा सेक्टर 15 की रहने वाली एक युवती ने सेक्टर 25 में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कम करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने सेक्टर 20 थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद थाने पहुंची आरोपी की पत्नी ने समझाने पर युवती ने केस वापस ले लिया।
नोएडा सेक्टर 15 मैं रहने वाली युवती की 3 साल पहले सेक्टर 25 निवासी एक युवक से मुलाकात हुई थी मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक पिछले तीन साल से युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर रहा था। कुछ दिन पहले ही युवती को युवक के शादीशुदा होने के बारे में पता चला। युवती ने जब युवक को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर ने सेक्टर-20 पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इसी बीच युवक की पत्नी परिवार के साथ थाने पहुंच गई। उसने युवती को काफी समझाया, जिसके बाद युवती ने शिकायत वापस ले ली।