गाजियाबाद: गाजियाबाद में तैनात 45 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अवैध उगाही व कार्य में लापरवाही की शिकायत के बाद सोमवार को एसएसपी दीपक कुमार ने कार्रवाई की। इसके अलावा एसएचओ थाना कोतवाली को लाइन हाजिर किया गया है। सूत्रों की मानें तो थाने की ठेकेदारी को खत्म करने के लिए एसएसपी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में अधिकांश हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल है। इनमें से अधिकांश पुलिसकर्मी लंबे समय से जिले के थानों में ठेकेदार की भूमिका में थे।
एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि अवैध उगाही और कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद 45 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा एसएसचओ थाना कोतवाली परशुराम को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि रविवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के कई होटलों में 100 से अधिक युवक, युवती, महिला और पुरूष मिले थे। इस मामले में अनैतिक रूप से देह व्यापार के अधिनियम के तहत 45 पुरूषों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था। होटलों में चल रहे इस अनैतिक कार्य को लेकर एसएचओ पर लापरवाही का आरोप लगा था। फिलहाल पुलिस विभाग की तरफ से निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची अभी जारी नहीं की गई है।