14/10/2016/नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-96 कट से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों चोर कार चुराने में माहिर है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चार कार, तीन बाइक बरामद की है। यह लोग सेक्टरों व बाजारों में खड़ी कारों की पहले रैकी करते थे। इसके बाद शातिराने अंदाज से कार चोरी कर ले जाते थे। कार का फर्जी चेचिस नंबर व कागजात तैयार कर यह उन्हें बेचते थे। फिलहाल पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस सेक्टर-96 के पास से एक सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम आजाद, विशारद व रविन्द्र शर्मा बताया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गई चार कार, तीन बाइक बरामद की है। गुलावटी व आगरा पुलिस ने भी इनसे कई गाडिय़ां बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सौ से ज्यादा वाहन चोरी करनी स्वीकार की है।
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस सेक्टर-96 के पास से एक सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम आजाद, विशारद व रविन्द्र शर्मा बताया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चोरी की गई चार कार, तीन बाइक बरामद की है। गुलावटी व आगरा पुलिस ने भी इनसे कई गाडिय़ां बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सौ से ज्यादा वाहन चोरी करनी स्वीकार की है।