Date- 23/3/18
एजेंसी- श्रीनगर : 36 साल बाद सेना ने मां भद्रकाली की मूर्ति को कश्मीर के हंदवाडा जिले के ऐतिहासिक मंदिर में नवरात्र के पहले दिन पुनःस्थापित किया गया है.. मूर्ति की स्थापना के दौरान गांव में खुशियों का माहौल देखने को मिला साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुँची थी…जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह मूर्ति 1981 में मंदिर से चुरा ली गई थी…मूर्ति को ढूंढने के बाद उसे सन 1999 से जम्मू में ही रखा हुआ था मंदिर की सुरक्षा में तैनात 21 आरआर ने नवरात्रि के मौके पर मूर्ति को फिर से मंदिर में स्थापित करवाया..साथ ही मंदिर की सुरक्षा के लिए सेना के सैनिकों की तैनाती भी की गई है…