29/03/18/एजेंसी : अभी तक आप ने अपनी जेब में 50 पैसे, 1 रुपये से लेकर10 रुपये तक के सिक्के रखे होंगे….. लेकिन जल्द ही आप 350 रुपये का सिक्का रख सकेगें…. दरअलस भारतीय रिजर्व बैंक लिमिटेड एडिशन में 350 रुपये का सिक्का जारी करने की तैयारी कर रहा है….. केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है….. आपको बता दें भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक ये सिक्का गुरु गोविंद सिंह के 350वें जयंती के अवसर पर जारी किया जाएगा… आरबीआई ने बताया है कि सिक्के को बनाने के लिए चांदी, तांबे और जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा…… इस सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर होगा…. इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी…..40 फीसदी तांबा और 5 फीसदी निकेल और इतना ही जिंक होगा…. वहीं सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा…. इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा दिखेगा…. इसके अलावा रुपये का चिह्न और केंद्र में 350 रुपये लिखा हुआ होगा…..
