23/4/2019/सोमवार रात करीब 8:30 बजे पुलिस को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन के आगे कूदने की सूचना मिली। इस हादसे के चलते ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन युवक ट्रेन के नीचे आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और मेट्रो कर्मी इस घटना के चलते मौके पर पहुंचे। उसे गंभीर हालत में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे के कारण द्वारका से वैशाली और नोएडा जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई गई है,हादसे के कारण यात्रियों को ट्रेनों के लिए आधे घंटे से ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़ा। हादसे के कारण 40 मिनट से ज्यादा देर तक यात्रियों को परेशान होना पड़ा। मेट्रो सुरक्षा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
