अभियान चलाकर सिटी क्षेत्र में दबोचे गए 32 मनचले
आईजी करेंगे कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग
गाजियाबाद: प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल महिलाओंं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड की 32 टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को रोमियो दल की टीमों ने सिटी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्कूल,कॉलेजों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 32 मनचलों को मौके से दबोचा। एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके लिए थाना स्तर पर रोडमैप तैयार कर संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं।
योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी डीएम व एसएसपी को एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद आनन फानन में बुधवार को जनपद के सभी थाना स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। बुधवार को सभी सीओ ने अपने नेतृत्व में स्कूल और कॉलेजों के आसपास अभियान चलाकर मनचलों पर कार्रवाई की। सीओ सेकंड मनीष मिश्र ने बताया कि सुशीला इंटर कॉलेज,राम चमेली चढ्डा व डीडीपीएस स्कूल के बाहर अभियान चलाया गया। इस दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया और स्कूल के बाहर नहीं खड़े होने की हिदायत दी गई। वहीं विजयनगर पुलिस ने 6, इंदिरापुरम से 9 और मोदीनगर पुलिस से 3 लोगों को गिरफ्तार किया।