Home » News » जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड की 32 टीमें गठित 
ghaziabad anty romeo squad

जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड की 32 टीमें गठित 

अभियान चलाकर सिटी क्षेत्र में दबोचे गए 32 मनचले

आईजी करेंगे कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग

गाजियाबाद: प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल महिलाओंं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जनपद में एंटी रोमियो स्क्वायड की 32 टीमों का गठन किया गया है। बुधवार को रोमियो दल की टीमों ने सिटी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्कूल,कॉलेजों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 32 मनचलों को मौके से दबोचा। एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। इसके लिए थाना स्तर पर रोडमैप तैयार कर संवेदनशील स्थान चिन्हित किए गए हैं।

ghaziabad anty romeo sयोगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी डीएम व एसएसपी को एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर मनचलों के खिलाफ  कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद आनन फानन में बुधवार को जनपद के सभी थाना स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। बुधवार को सभी सीओ ने अपने नेतृत्व में स्कूल और कॉलेजों के आसपास अभियान चलाकर मनचलों पर कार्रवाई की। सीओ सेकंड मनीष मिश्र ने बताया कि सुशीला इंटर कॉलेज,राम चमेली चढ्डा व डीडीपीएस स्कूल के बाहर अभियान चलाया गया। इस दौरान 14 लोगों को पकड़ा गया और स्कूल के बाहर नहीं खड़े होने की हिदायत दी गई। वहीं विजयनगर पुलिस ने 6, इंदिरापुरम से 9 और मोदीनगर पुलिस से 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

प्रत्येक टीम में चार पुलिसकर्मी

एंटी रोमियो स्क्वायड थाना स्तर पर बनाए गए हैं। सभी थाने में दो दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में चार पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे। वहीं इस टीम में एक हेड कांस्टेबल व दो सिपाही होंगे। प्रत्येक टीम में दो महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी।

सादे कपड़ो में निगरानी करेंगे पुलिसकर्मी

एंटी रोमियो स्क्वायड में पुलिसकर्मी सादे व पुलिस की वर्दी में रहेंगे। स्कूल व कॉलेज के बाहर गेट पर सादे कपड़ो में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। ये लोग संदिग्ध मनचलों पर नजर रखेंगे और उन्हें पकड़ेंगे। वहीं स्कूल से कुछ दूरी पर वर्दी में पुलिसकर्मी होंगे जो तुरंत ही सादे कपड़ो वाले पुलिसकर्मियों की मदद करेंगे और मनचले को गिरफ्तार करेंगे।
पुलिस कार्य प्रणाली को मॉनीटर करेंगे आईजी प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने आदेश जारी किया है कि एंटी रोमियो स्क्वायड की मॉनिटरिंग जोनल आईजी करेंगे। वह रोजाना एसएसपी से रिपोर्ट लेंगे और इस रिपोर्ट को शासन को भेजेंगे। वहीं समय समय पर आईजी जनपद में जाकर भी चेकिंग करेंगे।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*