-दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
-बोल्टेज बढऩे से, 8 मकानों के बिजली के मीटर व तार जले, कई मकानों में आई दरारें
गाजियाबाद: साहिबाबाद के अर्थला में वीरवार दोपहर एचटी लाइन से निकली चिंगारी से तीन मकानों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में मौजूद 5 महिलाएं झुलस गई। घायलों को पास के अस्पताल भर्ती कराया। सूचना के बाद दमकल की 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, अर्थला कॉलोनी के अंबेडकर नगर में मकानों के ऊपर से एचटी लाइन निकली हुई है। वीरवार दोपहर करीब एक बजे तेज आवाज के साथ एचटी लाइन में स्पार्किंग हुइ। एचटी लाइन से निकली चिंगारी से सोमपाल, मुकेश पाण्डेय व मीनू के मकान में आग लग गई। सोमपाल के घर में मौजूद उनकी मां बलवीरी (65), पत्नी सोनिया(35) और भाभी कविता (37) आग की चपेट में आने झुलस गई। वहीं दूसरे मकान में मीनू (45) और उनकी बेटी प्रीति (17) झुलस गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
8 मकानों में बिजली के मीटर व तार फूंके
अंबेडकर नगर की एचटी लाइन में स्पार्किंग से आसपास के घरों में लगे बिजली मीटर में अचानक बोल्टेज बढ़ गया, जिससे 8 मकानों के मीटर व तार जल गए। मीटर व तार में लगी आग से धुंआ निकलता देख कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर भागने लगे।
आग से जले गहने व नकदी

सोमपाल के घर में आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। आलमारी में रखे लाखों कीमत के गहने व करीब 35 हजार रुपए नकदी भी जल गई। वहीं आग से मीनू के घर की दीवारों दरारें पड़ गई। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मुकेश के घर में आग से कुछ ही सामान जले, अन्य सामानों को बचा लिया गया। मुकेश के परिजन खुद ही आग को काबू करने में लगे थे।
तंग गलियों ने दमकल कर्मियों को किया परेशान
अर्थला के अंबेडकर नगर की सडक़े काफी पतली हैं। हादसे के बाद दमकल की गाडियां को मौके पर पहुंच पाना संभव नहीं था। सूचना मिलते ही दमकल की गाडियां रवाना हो गई, लेकिन मौके तक पहुंंचने में दमकल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद संकरी सडक़ों से दमकल की गाडिय़ां मकानों के पास तक पहुंच सकी।
कोट:
विद्युत सुरक्षा विभाग की अनुमति के बिना ही लोगों ने एचटी लाइन के नीचे मकान बना लिए हैं। विभाग की तरफ से लोगों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद वहां मकान बन रहे हैं। -राजेश तोमर, अधिशासी अभियंता
एचटी लाइन में स्पार्किंग से आग लगी है। इसमें पांच महिलाएं झुलसी है। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। -अब्दुल, एफएसओ, साहिबाबाद