नोयडा/ सेक्टर 110 मैं BDS मार्किट के पास गहरे सीवर में सफाई करते समय 3 सफाई कर्मी फसे सीवर मै फसे कर्मियों को निकालने का प्रयास जारी पुलिस मौके पर , मौके पर तीनों की मौत सेक्टर 110 के बीडीएस मार्केट के पास सीवर में सफाई करते समय करीबन 5:00 बजे के करीब 3 सफाई कर्मियों की मौत हो गई घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई सफाई कर्मियों की बॉडी को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया है बताया जा रहा है सीवर में सफाई कर्मी बिना सेफ्टी उपकरण के अंदर पहुंचे थे जिस कारण सफाई कर्मी अंदर ही फंसे रह गए इस लापरवाही का दोस प्राधिकरण को ठहराया गया है
