1/12/2016 / नोएडा। आगामी 3 दिसंबर को जिला प्रशासन की तरफ से जनपद में अकादमिक स्पोर्ट व कल्चरल मीट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने 6 से 14 साल तक के जनपद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों काे इसमें शामिल होने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से आगामी 3 दिसंबर को अकादमिक स्पोर्ट व कल्चरल मीट प्रतियोगिता आयाजित की जाएगी। इसमें सुलेख, चित्रकला, रस्साकसी, कुर्सी दौंड, छूकर पहचानों (दृष्टि व अक्षम बच्चाें के लिए), ट्राई साईकिल रेस और गायन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सेक्टर-35 मोरना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय और विकास खण्ड बिसरख में सुबह 10 बजे से आयोजित की जायेगी। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनसमुदाय और विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चाें का आहवान करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराकर उनका उत्साहवर्धन करें।
