5/5/2016 नोएडा/थाना बिसरख के गाँव हैबतपुर के बगल में Mahagun Mywood सैक्टर-16 C की निर्माणधीन साईट की 25 वी मजिंल से सेटिंग का काम करते वक्त गिर कर मजदूर की मंगलवार को मौत हो गयी थी।मृतक राजेश कुमार झा S/o धानिक लाल झा निवासी समस्तीपुर बिहार का रहने वाला था जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी।करीब दो वर्ष से मृतक इस कंपनी में काम कर रहा था। वहा के मजदुुुरो ने बताया कि हम लोग अपनी माॅग लेकर बिलडर के यहा धरना प्रर्दशन कर रहे थे तभी पुलिस ने डन्डे मारकर भगा दिया इस हादसे में कंपनी की लापरवाही सामने आयी।कपंनी एनजीटी के नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रही है।शेफ्टी के लिए उपकरण भी कंपनी के पास नही।मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट,हेलमेट व जाल के काम करते है।सूत्रों की माने तो कम्पनी ने मृतक के बुढे बाप को बुलाकर पुलिस थाने मे बैठकर कैस को रफा -दफा कर दिया है।