24/12/2018प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को देश का सबसे लंबा और एशिया का दूसरा सबसे लंबा रेलरोड पुल बोगी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल 4.90 किलोमीटर लंबा है। इस पुल की अनुमानित लागत 5800 करोड़ रुपए हैं। इस पुल की मंजूरी 1997 में तत्कालीन एचडी देवगौड़ा सरकार ने दी थी ।लेकिन इसका निर्माण अप्रैल 2002 में शुरू हो गया था। पिछले 21 वर्षों में इस पुल को पूरा करने के लिए कई बार समयसीमा तय की गई। लेकिन अपर्याप्त फंड और तकनीकी अड़चनों के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका। कई बार विफल होने के बाद आखिरकार 1 दिसंबर को पहली मालगाड़ी के इस पुल से गुजरने के साथ इसका निर्माण कार्य पूर्ण घोषित हुआ ।यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी और दक्षिणी तटों पर बनाया गया है। यह पुल सरम के धीमाजी जिले को डिब्रुगढ़ से जोड़ता है। 14 कोच की यह है ट्रेन साडे 5 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी ।इससे आसाम के धीमाजी लखीमपुर के अलावा अरुणाचल के लोगों का भी फायदा होगा। इस पुल के बन जाने से ब्रह्मा पुत्र के दक्षिणी और उत्तरी किनारों पर मौजूद रेलवे लाइन आपस में जुड़ जाएंगी पुल के साथ ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी किनारों पर मौजूद धमाल गांव और तंगनी रेलवे स्टेशन भी तैयार हो चुका है। 3 लेन की सड़क और दो रेलवे ट्रक वाले निर्माण से अरुणाचल प्रदेश में चीन की लगती सीमा तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस पुल को बनाने से डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच रेलवे की 500 किलोमीटर की दूरी घटकर 400 किलोमीटर रह गई है ।इस पुल के साथ कई संपक सड़कों तथा लिंक लाइनों का निर्माण भी किया गया है।
