28/04/18/एजेंसी : दिल्ली के लाल किले की बागडोर अगले पांच साल तक डालमिया भारत समूह के हाथ में है…. डालमिया भारत समूह, अगले पांच साल तक के लिए 25 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत लाल किला को ‘गोद लेने वाला’ है…. डालमिया भारत का पहला समूह हो गया है जिसने किसी धरोहर को गोद लिया है… डालमिया भारत समूह ने इंडिगो एयरलाइंस और जीएमआर समूह को पीछे छोड़, भारत सरकार की ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना के तहत लाला किले को हासिल किया….. डालमिया भारत समूह ने अगले कुछ महीनों में लाल किले को विकसित करने का इरादा रखकर विचार करना शुरू कर दिया है…. डालमििया भारत ग्रुप के सीईओ महेंद्र सिंघी ने कहा कि लाल किला में 30 दिनों के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा….साथ ही कहा कि “लाल किला हमें शुरुआत में पांच सालों के लिए मिला है…. कॉन्ट्रैक्ट को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है…. हर पर्यटक हमारे लिए एक कस्टसमर होगा और इसे उसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा…. हमारी कोशिश होगी कि पर्यटक यहां सिर्फ. एक बार आकर ही न रुक जाएं, बल्कि बार-बार आएं”..
