23/09/2016ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क स्थित आरबीएमआई काॅलेज में गुरूवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की एक्जिक्यूटिव चेयरपर्सन वीना माथुर ने किया। कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर स्टूडेंट्स ने मिलकर डांस, सिंगिंग, फैशन शो, काॅमेडी शो आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर काॅलेज की डायरेक्टर डाॅ. विभा सिंह ने सभी नए छात्रों का स्वागत किया और अपने सीनियर से अच्छे संबंध बनाने की बात कही। फ्रेशर्स पार्टी में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अमादी क्विनिथ फस्र्ट, मिनाक्षी सेकंड और केसर थर्ड रहे।