28/9/2016/ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नॉएडा में नॉलेज पार्क स्थित ऐक्युरट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सरजी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैंपस प्लेसमेंट किया गया। कंपनी ने तीन चक्र की चयन प्रक्रिया के बाद संसथान के 11 छात्रों का चयन किया | कंपनी के एचआर आदित्य कुमार सोनी ने बताया कि छात्रों का प्रदर्शन उम्मीद से अच्छा रहा | संसथान के निदेशक डॉ प्रवीण पचोरी ने बताया कि कंपनी की जरूरत के अनुरूप ट्रेनिंग देकर छात्रों को तैयार किया | संसथान के चेयरमैन सीएल शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी |