प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण पारदर्शिता के साथ कराने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी गण करा रहे हैं व्यापक प्रचार-प्रसार देखें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी 21 तारीख से जनपद की सभी राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को राशन उपलब्ध हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी सुशील कुमार तिवारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार मुनादी के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में नोएडा नगर क्षेत्र के अंतर्गत मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया गया ताकि सभी पात्र लाभार्थी 21 तारीख से अपने आसपास की दुकानों पर पहुंच कर निशुल्क राशन प्राप्त कर सकें।
