11/04/18/एजेंसी: 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के 7वें दिन भारत की शुरुआत कांस्य पदक से हुई है… शूटिंग के पुरुष 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ओम मिथरवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया… मौजूदा गेम्स में मिथरवाल का ये दूसरा मेडल है… इससे पहले उन्होंने 9 अप्रैल को 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीता था…दूसरी तरफ बॉक्सिंग क्वीन एमसी मेरी कॉम ने 45-48 किलो ग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है… अब वह गोल्ड से महज एक जीत दूर हैं… मेरी ने ये मुकाबला 5-0 से जीता…. आपको बता दें की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं…. आज भारत को शूटिंग, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स जैसे खेलों से पदकों की उम्मीद है… पदक तालिका में भारत 22 मेडल्स के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है…अब तक भारत के खाते में 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं… पदक तालिका में भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर बरकरार है…
