नोएडा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह चेयरमैन से मिले |
नोएडा। विकास मंच मंच के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व मे नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण से मिले।
बातचीत के दौरान रमारमण ने कहा कि लोगों के हित मे टोल टैक्स नि:शुल्क हो उसके लिए प्रयास करेंगे। डीएनडी द्वारा कब्जाई गई जमीन की जांच कराएंगे एवं बिना नक्शा पास करवाए मुख्य भवन को नोटिस जारी कर ध्वस्त कराएँगे और विज्ञापनों की अवैध वसूली की जांच कराएँगे उन्होंने कहा कि नोएडा के गांवों के मूल निवासी पुस्तैनी किसानों पर कोई नक्शा नीति लागू नहीं होगी।नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के 207 गांवों मे ग्राम विकास समिति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारूप तैयार कराकर लोगों से उसकी फ़ीड बैक लेकर शुरु कराई जाएगी।
इस अवसर परओएसडी अशोक वर्मा मंच के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना, नोएडा के चेयरमैन रमारमण, एसीईओ राजेश प्रकाश, केएसीईओ पीके अग्रवाल, नीरज लोहिया, प्रताप चपराना, वेद प्रधान, शतीश प्रमुख, ललित अवाना, के महेश यादव, विनोद भडाना, राजेश त्यागी, रामकला तंवर, सहित उपरिुथत थे।