31-05-2016 देवीलाल कालोनी में रोजी रोटी की तलाश में गुड़गांव आए सोमवार की रात सेक्टर दस थानांतर्गत एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगा जान दे दी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जलालपुर के रहने वाले थे।पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के जलालपुर के रहने वाले अंसार की शादी करीब साल भर पहले कहकसां नामक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़ा होने लगा था। करीब छह महीने पहले हुई मारपीट के संबंध में जलालपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज हुई, लेकिन इस झगड़े में समझौता हो गया था।
इधर दोनों रोजी रोटी की तलाश में पिछले महीने गुड़गांव के देवीलाल कालोनी में आ कर अपनी मौसी परी के घर रहने लगे। इसी बीच सोमवार को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ और रात में अंसार ने रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। वहीं खुद भी दूसरी रस्सी से फंदा लगाकर पंखे से झूल गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।