17/1/2019/नोएडा /जहां योगी सरकार गायों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं एक मृत नंदी के शरीर पर नहीं दे रहे पुलिसकर्मि ध्यान ।यह घटना नोएडा सेक्टर 127 बख्तावरपुर गांव की है। जहां 2 दिन से मृत नदी के शरीर पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। और वही इस नंदी के शरीर को जंगली जानवर ने अपने नो किले दांतो से फाड़ दिया है। आसपास के लोगों ने इस हदसे की खबर पुलिस को दी नोएडा एक्सप्रेस थाना क्षेत्र के पीसीआर वहां पहुंची और नंदी को देखकर वापस चली गई। लेकिन 2 दिन बीत गए हैं और अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।आसपास के सभी इलाके और मोहल्ले में मृत नंदी के शरीर की बदबू उठने लगी है। जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। अब देखना यह है कि योगी सरकार ऐसे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन लेगी ये नही ।
