23/04/18/यूपी में सीएम योगी की सरकार आने के बाद यूपी जिस तरह विकाश के कदम छू रहा है, उससे कोई अंजान नहीं है …अब योगी अनुसूचित जातियों की श्रेणी में 17 अति पिछड़ी जातियों को शामिल करने वाला प्रस्ताव भेजने को तैयार है… बीजेपी सरकार अब अति दलित और अति पिछड़े वर्ग पर भी अपना ध्यान दे रही है… बीजेपी ने अनुसूचित जातियों को पदोन्नति में भी आरक्षण देने का वादा किया है… योगी सरकार के इस फैसले को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संभावित गठबंधन के तोड़ के रूप में भी देखा जा रहा है…. माना जा रहा है कि जातीय गोलबंदी की वजह से एसपी प्रत्याशी ने इन दोनों हाई प्रोफाइल सीटों पर जीत दर्ज की थी…. बता दें कि इससे पहले आरक्षण को लेकर दोनों क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी को घेरती आई हैं…. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी अब अगले चुनाव के लिए जातीय अंकगणित को नए सिरे से पेश करने में जुटी है….
