26/11/2016 / नोएडा। नोटबंदी के 15 दिन बाद भी 16वें दिन शुक्रवार को बैंकों पर पहले जैसे हालात रहे। हालांकि लाइन छोटी जरूर हो गई है, लेकिन दिन भर लाइन में लोग लगे रहे। शुक्रवार को बैंकों में कैश कम आया और जल्द खत्म होने के कारण सैकड़ों लोगों को मायूसी हाथ लगी और घंटों लाइन में खड़े होने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। पैसा न होने एटीएम भी बंद रहे। पब्लिक की धक्का मुक्की और गुस्सा से बचने के लिए एक बैंक ने तो बाहर बकायदा बोर्ड लगा दिया कि कैश खत्म है और कैश आने पर सूचित कर दिया जाएगा। शुक्रवार सुबह से ही सेक्टर-2 स्थित एसबीआई समेत शहर के अन्य बैंकों में सुबह लंबी लाइन लग गई थी। बैंकों ने सुबह पैसा देना भी शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ घंटे बाद ही बैंकों के पास कैश खत्म हो गया। गुरुवार को बैंकों को कैश ही नहीं मिला, जिसके इसके चलते बचे कैश को देने के बाद बैंकों केवल रुपए जमा करने का काम किया गया। पैसा मिलने की उम्मीद लिए लाइन में खड़े लोगों को जब कैश खत्म होने की जानकारी हुई तो हंगामा करना शुरू किया।
उधर, ग्रेटर नोएडा के बैंक से कैश न मिलने पर गुरुवार को गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। लोगों का आरोप है बैंक पिछले कई दिनों से कैश नही दे रहा है। बैंक प्रबंधक ने बैंक में कैश न होना बताया है। नोटबंदी को लेकर एरिया के लोग परेशान चल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ओबीसी बैंक पिछले कई दिनों से खातेदारो को नया कैश नही दे रहा है। जब लोगों ने बैंक प्रबंधक से बात की तो बैंक में कैश न होना बताया। तभी गुस्साए लोगों ने रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। जाम करीब आधा घंटे रहा। जाम की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और जल्द ही कैश दिलाने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।