नोएडा नोएडा के सेक्टर 22 मैं आरडब्ल्यूए फेडरेशन की मीटिंग मैं RWA फेडरेशन अध्यक्ष श्री मदन शर्मा जी, के आह्वाहन पर, AG Enviro Projects pvt ltd, अपनी अधिकारियों से RWA फेडरेशन की मीटिंग हुईं, (ब्लॉक F बारात घर तत्काल) उनके दुवारा सख्ती से अपने कचरे को अलग अलग डिब्बे में रखने डालने की बात को दबाव पूर्व निवेदन किया कि कमसे कम 2 डिब्बे एक गिला ओर दूसरा सूखा जरूर रखें वेन में अलग अलग डाले और इसमें वेन कर्मियों की मदत भी ले एक हेल्पर साथ मे ही रहते हैं। रमेश शेखर, संयुक्तसचिव RWA फेडरेशन ने बताया कि यह इसलिए भी जरूरी ही गया हैं इसके चलते कंपनी का चालान कट रहा है तो हम सेक्टर 22, निवासियों के ऊपर भी पेनल्टी आएगी।। उपस्तिथि, श्री लक्ष्मण धस्माना जी, श्री सजवाण जी, श्री आर के शर्मा जी, श्री प्रदीप वोहरा जी, श्री शांतनु मंडल जी, श्री सुशील राणा जी, कंपनी से सर्किल5 के श्री एम एस सिध्धु जी एव सुपरवाइज़र अनिकेत कुमार जी सही सभी ड्राइवर एवं हेल्पर भी मौजूद थे,
