संवाददाता, : सावन माह की तेज वर्षा ने कुछ ही घंटों में प्रशासन के दावों को धो डाला।शहर की मुख्य सड़कें भी जल से लबालब हो गई, जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हुई। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। समय पर नालों की सफाई न होने से कई क्षेत्र बरसाती पानी से लबालब हो गए। इन क्षेत्रों में बाढ़ से हालात उत्पन्न होने से लोग बेहाल रहे, जबकि मुख्य सड़कें भी जलमग्न हो गई। कुछ ही देर की इस वर्षा ने प्रशासन के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी। दोपहर 3 बजे तक हल्की बूंदाबांदी चलती रही। गुलजारी सेक्टर 22,व गांवों में कई जगह जलभराव की स्थिति होने से विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी। गलियां तालाब बनी नजर आई और कई कालोनियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।RWA, सेक्टर 22 जॉइंट सेकर्ट्री रमेश शेखर,ने बताया कि सेक्टर 22, के उन MIG, फ्लेट का जो चाहते हुवे भी तोड़कर नही बना सकते क्यो की नोएडा प्राधिकरण अथॉरिटी ने खुद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 1982, में अलॉटमेंट किये थे इनके पीछे 45 mtr की रॉड तो ऊंची हो गाई परंतु MIG, में रहने वाले बाढ़ ग्रस्त जीवन वियपित करने पर मजबूर हैं, प्राधिकरण के आला अफसर 3 वर्षो से नाली की गहराई मदर डेरी H ब्लॉक बड़ी नाले की ओर से करने का आश्वासन दे रहे हैं परंतु कोई कुछ नही कर रहा है।