गौतम बुद्ध नगर/ जनपद के असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर जनपद में समस्त नगर क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की, की जा रही है व्यवस्था।शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद की नगरपालिका दादरी, नगर पंचायत रबूपुरा, बिलासपुर, जहांगीरपुर एवं जेवर तथा नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया जा रहा है।
