गौतम बुध नगर/उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनता को संदेश दिया है कि 5 तारीख से20 तारीख जनपद की सभी दुकानों पर राशन का वितरण किया जाएगा इस पर जिला प्रशासन ने पात्र लाभार्थियों से फीडबैक मांगी है जिला अधिकारी बीएन सिंह ने समस्त गौतम बुध नगर वासियों का आव्हान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 5 तारीख से जनपद के समस्त राशन विक्रेताओं की दुकान पर पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण किया जा रहा है जिला अधिकारी ने जन सामान्य का आवाहन किया है कि यदि किसी पात्र लाभार्थी को किसी राशन विक्रेता के द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया गया हो या किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह पात्र लाभार्थी जिला प्रशासन डीएम वार रूम एवं जिला पूर्ति अधिकारी तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि उनकी समस्या का निस्तारण करते हुए उनका राशन उपलब्ध कराया जा सके
