एटा/यूपी: यूपी के एटा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घटना में 14 लोगो के मरने की खबर है। हादसे में 20 लोगो घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा एटा के जलेश्वर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ। बताया जा रहा है की ये लोग एक मिनी ट्रक में सवार होके आगरा से तिलक समारोह से लोट रहे थे। इस दौरान एटा के जलेसर के पास ट्रक नहर में उतर गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे की वजह ट्रक के ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए सबसे पहले सामने आए। उसके बाद मौके पर पुलिस के टीम पहुंची, वहीं डीएम ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
