-इंदिरापुरम के अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा, सभी बच्चें सुरक्षित
-लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गाजियाबाद: अहिसाखंड-2 स्थित आशियान ग्रीन चौराहे के पास मंगलवार दोपहर स्कूल बस में अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस में 45 स्कूली बच्चे मौजूद थे। धूआं निकलता देख आनन-फानन में बस के परिचालक और शिक्षिका ने आसपास दुकानदारों व अन्य लोगों की मदद से बस में फंसे सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, वैशाली सेक्टर-1 स्थित फादर एग्नल स्कूल की बस मंगलवार दोपहर करीब दो बजे छुट्टी के बाद 60 बच्चों को लेकर निकली थी। बच्चों को इंदिरापुरम में उतारते हुए अहिसाखंड-2 स्थित आशियान ग्रीन चौराहे के पास बस पहुंची थी। इसी दौरान बस के इंजन से आग की लपटे निकलती दिखाई दी। शिप्रा सन सिटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी संजय सिंह ने चालक को बस में आग लगने की सूचना दी। चालक ने बस रोकी तो बस के अंदर भी इंजन से आग की लपटे निकले लगी। चालक कूदकर बाहर आ गया। वहीं बस के अंदर मौजूद शिक्षिका शिवानी ने परिचालक अजय ने वहां के दुकानदार वासीब की मदद से बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
शीशा तोडक़र 5 बच्चों को निकाला गया
कुछ ही समय में आग अंदर फैलने लगी और 5 बच्चे बस के पीछे फंस गए। आसपास के अन्य दुकानदारों व अन्य लोगों की मदद से बाहर से शीशा तोडक़र पांचों बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चों के निकलते ही तेजी से पूरी बस में आग फैल गई। सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट में दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दमकल की देरी से हो सकता था बड़ा हादसा
जांच में पता चला कि स्कूल बस सीएनजी से संचालित थी। स्कूल की तरफ से बस को संविदा पर रखी गई थी। बस के अंदर पांच किलो वाला एक छोटा गैस सिलेंडर भी मिला। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि यदि दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचती तो आग से बस की सीएनजी टैंक व सिलेंडर फट जाता और धमाके से बड़ा हादसा हो जाता, मगर समय से पहुंचकर अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
बॉक्स: स्कूल में लगी आग, 72 बच्चों को निकाला गया बाहर

वसुंधरा सेक्टर-5 सनफोर्ट प्ले स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बिजली मीटर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। हादसे के समय स्कूल में 72 बच्चे मौजूद थे। आग की लपटों व धुंए से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। साथ ही बच्चों को तुरंत बाहर निकालने में जुट गए। दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों ने अंदर फंसे 72 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इस बीच आग धीरे-धीरे स्कूल में फैलने लगी। आग से मीटर बोर्ड के ऊपर लगा एसी भी जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं है।
कोट:
आग की दोनों घटनाओं में बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। दोनों जगह पर सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी रवाना हो गई थी। बड़ा हादसा होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। -सोमदत्त, एफएसओ, फायर स्टेशन वैशाली