26/12/2018/नोएडा के सेक्टर 45 के निवासी कैलाश चंद्र जो कि एक कॉलेज के छात्र है। कुछ दिन पहले कैलाश में ओएलएक्स पर आईफोन देखा था ।आईफोन के लिए रवि नामक युवक से बातचीत की थी। रवि ने खुद को फौजी बताया और कहा कि आई फोन 9000 हजार में दे देगा। कैलाश ने रवि पर विश्वास करके 5500 का पेटीएम कर दिया इसके बाद रवि ने सिक्योरिटी के नाम पर 2200 ले लिए। अगले दिन फिर रवि ने कैलाश को फोन किया और कोरियर चार्ज के लिए 11हजार 372 रुपए की मांग की और बोला कि कोरियर मिलने के बाद सारे पैसे वापस खाते में आ जाएंगे। कैलाश ने 11 हजार 327 रुपए पेटीएम कर दीया। इसके बाद कैलाश ने रवि को संपर्क करने की कोशिश की तो कोशिश नाकाम रही। उसके बाद कैलाश ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में की है ।