27/04/18/एजेंसी: लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं… बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स विभाग ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है… बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत 7,105 वर्ग फीट जमीन जब्त कर ली है… इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ 67 लाख बताई जा रही है… पटना के शेखपुरा में स्थित ये जमीन एक फैक्ट्री के तहत रजिस्टर्ड है… जो लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से जुड़ी हुई है… बता दें कि लालू के परिवार के खिलाफ इनकम टैक्स का शिकंजा पिछले साल से कसता जा रहा है… पिछले साल जून में आईटी विभाग ने लालू के बेटे-बेटी सहित कई रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को पटना से दिल्ली तक अटैच किया था… इसको लेकर लालू और उनके परिवार से लगातार पूछताछ होती रही है…
