-मदद के बहाने 3 युवकों ने बुजुर्ग महिला के एटीएम कार्ड को बदला
गाजियाबाद: साहिबाबाद के डीएलएफ कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला का एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने बैंक खाते से 1.30 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने के बाद बुजुर्ग महिला ने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत की। उधर, साहिबाबाद पुलिस जांच के नाम पर मामले को लटकाए हुए है।
जानकारी के अनुसार, डीएलएफ कॉलोनी निवासी सुरेश कक्कड़ की पत्नी सविता बीते सोमवार को कॉलोनी में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में रुपए निकालने गईं थी। उन्होंने बताया कि जब वह एटीएम बूथ में गई, इस बीच बूथ में तीन युवक घुस गए। युवक उनका एटीएम कार्ड लेकर मदद करने लगे, लेकिन रुपए नहीं निकले। इस पर युवकों ने उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वह घर चली गईं। वीरवार सुबह उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो कई संदेश आए थे। उन्होंने मैसेज खोलकर देखा तो पता चला कि उनके बैंक खाते से 1.30 लाख रुपए विभिन्न एटीएम से निकले हैं। उन्होंने पर्स में रखे अपने एटीएम कार्ड को जांचा तो वह किसी और का निकला।