Home » News » एटीएम कार्ड बदलकर ठग लिए 1.30 लाख

एटीएम कार्ड बदलकर ठग लिए 1.30 लाख

-मदद के बहाने 3 युवकों ने बुजुर्ग महिला के एटीएम कार्ड को बदला

गाजियाबाद: साहिबाबाद के डीएलएफ कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला का एटीएम कार्ड बदल कर ठगों ने बैंक खाते से 1.30 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने के बाद बुजुर्ग महिला ने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत की। उधर, साहिबाबाद पुलिस जांच के नाम पर मामले को लटकाए हुए है।

ghaziabad sahibabad atm robberyजानकारी के अनुसार, डीएलएफ कॉलोनी निवासी सुरेश कक्कड़ की पत्नी सविता बीते सोमवार को कॉलोनी में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में रुपए निकालने गईं थी। उन्होंने बताया कि जब वह एटीएम बूथ में गई, इस बीच बूथ में तीन युवक घुस गए। युवक उनका एटीएम कार्ड लेकर मदद करने लगे, लेकिन रुपए नहीं निकले। इस पर युवकों ने उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वह घर चली गईं। वीरवार सुबह उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो कई संदेश आए थे। उन्होंने मैसेज खोलकर देखा तो पता चला कि उनके बैंक खाते से 1.30 लाख रुपए विभिन्न एटीएम से निकले हैं। उन्होंने पर्स में रखे अपने एटीएम कार्ड को जांचा तो वह किसी और का निकला।

इस पर उन्हें पता चला कि एटीएम बूथ में मदद करने के बहाने तीनों युवकों ने उनका कार्ड बदल दिया था। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को बंद करा दिया। उन्होंने बताया कि वीरवार को वह साहिबाबाद थाने पहुंची और ठगी की शिकायत दी। इस पर उन्हें तुलसी निकेतन पुलिस चौकी भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करने का वादा कर रही है, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। एसएचओ साहिबाबाद धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Rohit Saini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*