नॉएडा/ नोएडा के सेक्टर 21 ए नोएडा स्टेडियम में 1 ट्रेडिशनल शितो-रयु स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया| जिसमें करीबन 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया| जगह-जगह से आए खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए व अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों को अच्छे लेवल पर खिलाने का है आगामी काई में होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में वह खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे जो गोल्ड मेडल व अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाएंगे |संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, के खिलाड़ी काता व कूमीते मैं अधिकतम खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया है|
