प्रतापगढ़ -शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण खेत में पककर तैयार खड़ी करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंगरौरा निवासी अखिलेश सिंह के खेत के ऊपर से विद्युत लाइन का तार खींचा गया है। गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे हवा के कारण विद्युत तार आपस में टकराने लगे। इससे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। फसल से धुआं निकलता देख गांव में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीण फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।