23/09/2016ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 सेक्टर में बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों दूध खरीदकर घर जा रहे एक डॉक्टर से तमंचे के बल पर मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर डॉक्टर को कई थप्पड़ भी जड़ दिए और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घेराबंदी करके दो बदमाशों को पकड़ भी लिया है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है। सेक्टर बीटा-2 के आई ब्लॉक में फैमिली के साथ डॉक्टर अवनीश रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम सेक्टर में स्थित मदर डेयरी से दूध लेने गए थे। दूध लेकर जब वह लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल पर तान दी। बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूट छिन लिया और जब विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने कई थप्पड़ मार कर फरार हो गए। किसी राहगीर की मदद से उन्होंने ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने लूट की सूचना के बाद चेकिंग शुरू कर दी और दो बदमाशों को दबोच भी लिया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। कासना कोतवाली के इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि अभी तक लुटेरे अरेस्ट नहीं हुए हैं। उनकी तलाश कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं, जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा।
