नोएडा ।फ़िरोज़ाबाद से एक महिला व पुरुष की जोड़ी ने मिलकर 16 वर्षीय मासूम लड़की को किया अगवा । लड़की का कहना है की वह सुबह कुछ सामान खरीदने के लिए अपने घर से निकली थी तभी अचानक एक अज्ञात पुरुष व महिला रुमाल सुंघाकर बेहोश करके कार में ले गए लड़की का कहना है क़ि जब उसे होश आया तो खुद को बचाने के लिए मौका देखकर वह कार से कूद गयी । लड़की को कार से कूदा देखकर सेक्टर 22 स्तिथ शिवओम मार्किट पर भीड़ इकट्ठा हो गयी । गावों वालो का कहना है कि पुलिस को 100 नंबर पर सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची फिलहाल लड़की को स्थानीय थाना 24 में ले जाया गया है पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है । सवाल यह है कि लड़की को किस उद्देश्य से अगवा किया गया ? ,उसे कहाँ ले जाया जा रहा था ? व जिन्होंने उसे अगवा किया वो कौन लोग थे ?