9/3/022/-आज देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूपी में लोग होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं। कहीं डीजे के धुन पर लोग थिरक रहे तो कहीं सूखी होली का लुत्फ उठा रहे। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रंग बिरंगी तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिन्हें देख लग रहा है कि लोगों ने इस बार की होली को खूब इंजॉय किया है।
होली उत्सव में लोगों ने धूम-धाम से होली खेली। ढोलक-मंजीरे के साथ होली के गीत गातों में लोग झूमते नजर आए।