जयपुर। दूदू के पास बिचून गांव के पास होम्योपैथी की दवा से आंखों की रोशनी लौट आई ! एक होम्योपैथी डॉक्टर ने अचानक लगभग आंखों की रोशनी खो चुकी बच्ची की रोशनी लौटाने का दावा किया है। उसने दावा किया है कि केवल तीन दिन में ही होम्योपैथी दवा के सहारे यह संभव हो पाया।
दूदू के पास बिचून गांव में रहने वाले शंकर लाल की 12 साल की बेटी वेनिस को अचानक दिखना बंद हो गया था। उन्होंने जयपुर के नामी निजी अस्पताल में विशेषज्ञों से परामर्श लिया लेकिन वे आंखों के रोशनी जाने का कारण नहीं ढूंढ पाए। इसके बाद उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा का सहारा लिया।
होम्योपैथी डॉक्टर लक्षणों के आधार पर दवा नेट्रमम्यूर का चयन कर मरीज को सात दिन का ट्रीटमेंट दिया। बच्ची की आंखों की रोशनी तीन दिन में ही लौटना शुरू हो गई। इस ट्रीटमेंट के बाद वेनिस को दिखना फिर शुरू हो गया। पिता शंकर लाल का कहना है कि नेत्ररोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने के बाद वे काफी परेशान हो गए थे लेकिन होम्योपैथी उपचार ने उनकी बेटी की आंखों की रोशनी फिर लौटा दी।